शुक्रवार, 30 मार्च 2012
बलात्कार के अपराधी की गिरफ्तारी कब तक?
...बलात्कार के अपराधी की गिरफ्तारी कब तक? रीवां जिले के ग्राम चनदई की नाबालिग लड़की कु रीता साकेत पुत्री द्वारका प्रसाद साकेत जिसकी उम्र लगभग १५ वर्ष है जो की शासकीय कन्या उच्त्तर माध्यमिक विद्यालय चाकघाट में कक्षा नौ की छात्रा है ..जब एक दिन दिनाक ६/३/१२ को शाम ७/८ बजे अपनी गाय को बांधकर लौट रहीथी तभी गाँव के बैजू नामक युवक ने पीछे से आकर रीता साकेत को पकड़ लिया ओर उसे कट्टे की नोक पर डराधमका कर खेत में ले जाकर उससे बलात्कार किया ...बैजू पूर्व मंत्री का नाती है जिसके ६ चालान पूर्व में चल रहें हेँ ओर ७ वां मामला रीता साकेत का है ...आज विधान सभा में सदस्य गरीब कोल ओर रामलखन सिंह पटेल ने गृह मंत्री उमा शंकर गुप्ता के ध्याना आकर्षण सूचना[नियम १३८[१] के विषय अंतर्गत ये बात कही उन्होंने कहा की बैजू ने ना केवल धमकाया बल्कि ये भी कहा की अगर ये बात तुमने किसी ओर को बताई तो तुम लोगों को जान से ख़त्म कर दूंगा ..बाद में लड़की के पिता ने अपने रिश्तेदार सोहागी के सरपंच को घटना की जानकारी दी तो उसने इन्हें रिपोर्ट लिखवाने को कहा ..इसके बाद जाकर लड़की के पिता ने सोहागी थाने में जाकर लिखित रिपोर्ट की ..टी आई ने उन्हें २० मार्च को मेडिकल परिक्षण हेतु थाने में बुलवाया ..जब ये लोग थाने पहुंचे तो टी आई ने इन्हें ये कह कर वापिस लौटा दिया की शाम हो गई है कल आना ओर मेडिकल नहीं हो पाया ...ना ही थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया अपराधी दबंग किस्म का है ...मंत्री महोदय का कहना था की त्योथर में अपराध क्रमांक ४४/१२ दिनाक २१/३/१२ को धारा २९४,५०६,३७६[६]भा द वि एवं ३[१] ११ एस सी .एस टी एक्ट का प्रकरण पंजीबध किया जाकर प्रकरण में प्रार्थी का मेडिकल कराया गया
सदस्य द्वय रामगरीब कोल ओर रामलखन सिंह ने मंत्री से पूछा की अपराधी कब गिरफ्तार होगा तो मंत्री ने जवाब दिया की हम अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे ...लेकिन सदस्य इससे संतुष्ट नहीं हुए उन्होंने कहा की मंत्री जी ये बताने की कृपा करेंगे की
इसकी समय सीमा क्या होगी तो गृह मंत्री का कहना था की अपराधी की गिरफ्तारी तत्काल होगी आसंदी से अध्यक्ष का कहना था की अपराधी कहाँ होगा ये मालुम नहीं होता बस जल्दी से गिरफ्तारी की जायेगी ..उन्होंने ये भी कहा की ये एक गंभीर मामला है ओर इस प्रकरण में जल्द कारवाई की जाकर बच्ची ओर उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए...हालांकि बच्ची के मेडिकल परिक्षण ना किये जाने बाबत ..मंत्री महोदय का ये कहना था की ''त्योंथर में महिला डाक्टर उपलब्ध ना होने के कारण डाक्टरी परिक्षण नहीं हो पाया था लेकिन बाद में उसके परिजनों की सहमति से एम् जी एम् एच रीवां में मेडिकल परिक्षण किया गया ..ओर अब एस डी ओ त्योंथर सुरजीत सिंह द्वारा इस प्रकरण की विवेचना किजा रही है आरोपी अभी तक फरार है ओर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जारहे हेँ .......[मध्यप्रदेश में जहाँ एक ओर तो बालिका -बेटी बचाओ अभियान जोर-शोर से अपनी आवाज बुलंद कर रहें हेँ वहीँ गावों मेंइस तरह के अपराधी -बलात्कारी नाबालिग बच्चियों को अपना शिकार बना रहें हेँ पुलिस का उनपर कोई अंकुश नहीं अपराधी बेलगाम घूम रहें हेँ पुलिस की निष्क्रियता ओर दबंगों की गुंडई के आगे भोले भाले गरीब गावों के लोग न्याय की गुहार तक लगाने में डरते हेँ ]