शुक्रवार, 4 मार्च 2011

सरकार बेटियों को आगे बढाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, अन्त्योदय मेलों के माध्यम से सरकार गरीबों के दरवाजे जायेगी //-

मुख्य मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि सदन में बहस अर्थ मूलक और रचनात्मक होनी चाहिए बहस के लिए बहस और आरोप के लोए आरोप नहीं लगाना चाहिए विधान सभा में गुरूवार को राज्यपाल के  अभि भाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का उत्तर देते हुए मुख्य मंत्री ने कहा कि महापुरुषों से प्रेरणा लेने के लिए हम राजा भोज राज्यारोहन सह्श्त्रब्दी जैसे समारोह मनाते रहेंगे इसमें आपत्ति नहीं होना चाहिए केन्द्र का पैसा लेना राज्य का अधिकार है जिसे हम मांगेगे ,मांग और काम के आधार पर ही हम पैसा मांगते हें ,इस बार 46 जिलों में पाला पड़ा है और पाला पीड़ितों को 1000 करोड़  का मुआवजा मिलेगा,हमारी दिशा और दृष्टी तय है संकल्पों का क्रियान्वयन हम कर रहे हें यही हमारा रोड मेप है,खेलों को प्रोत्साहन देने, उन्हें बढाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमें भारत सरकार ने उत्कृष्टता अवार्ड से सम्मानित किया है हमारी अनेकों योजनाये कर्नाटक और अन्य राज्य सरकारें लागू कर रही है ,हमने मध्यप्रदेश की प्रमुख सड़कों को राष्ट्रीय राज मार्ग से जोड़ा है इसके लिए अब तक हमें 2009 /10 में 194 करोड़  रुपया मिला है हम गंभीरता से काम कर रहे हें ,प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हम अवल्ल हें ,मांग और पूर्ति का अंतर कम हो इसके लिए हम प्रयास रत हें म.प्र के सभी गावों में 3 साल बाद 24 घंटे पानी देने का उनका वादा है इस हेतु  बनाए गए 5 साल के रोड मेप के आधार पर 25 हजार करोड़  सिंचाई के मामलों में व्यवस्था करके छोटी सिंचाई की योजनाओं को पूरा करने की बात भी उन्होंने कही ,
एक महत्वपूर्ण योजना का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उधोग-धंधों की नई संवर्धन निति में उधोगों में लगे 80 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार मिले ऐसी व्यवस्था की गई है ,अब तक ऐसी 72 योजनाओं पर काम शुरू हो चूका है,और इससे 3 लाख लोगों को रोजगार मिल चुका है साथ ही जिसमें दोहरी कर प्रणाली के अंतर्गत टेक्स में छूट भी मिलेगी उन्होंने सख्ती से सपष्ट किया कि लीज पर जमीन लेकर काम ना करने पर उसे निरस्त करने का सपष्ट रूप से प्रावधान किया गया है और इसी संदर्भ में हम 40 करोड़ कि योजनायें शुरू करने जा रहें हें ,अपने जवाब में उन्होंने आगे कहा कि सरकार बेटियों को आगे बढाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी,हमने बेटी के जन्म से लेकर आखरी साँस तक अनेको योजनायें चालू की हेंऔर अब तक 753 करोड़ रुपया उन्हें दिया जा चुका है सरकार की कन्या दान सहित अनेको योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग को भी मिल रहा है 40 हजार स्कुल भवनों का निर्माण हुआ है ,उन्होंने ये भी स्वीकारा कि ३२ बच्चें इस वर्ष स्कुल नहीं जा सके यह स्थिति ठीक नहीं अल्पज्ञान या पढाई कर लेने मात्र से कुछ नहीं होगा हमें शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाना होगा ,कांग्रेस के ब्रजराज सिंह चौहान के सच्चर रिपोर्ट लागु नहीं किये  जाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी कोई रिपोर्ट लागु नहीं करेगी जिससे कि साम्प्रदायिकता बढे उन्होंने शिशु  और मात्र  म्रत्यु दर पर पर आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि जन संख्या वृद्धी की दर को  रोके बिना हम प्रगति नहीं कर सकते ..परिवार नियोजन जैसे कार्यक्रम को गंभीरता से चलाये जाने पर बल देते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण [टू द पाइंट ]घोषणाये भी कि......
[1]जैसे आय से अधिक सम्पत्ति राजसात की जा सकेगी साथ ही विशेष न्यायलय के गठन की व्यवस्था पर  इसी सत्र में विधेयक पेश किया जाएगा 
[2]समर्थन मूल्य  पर किसानो की बोनस राशि उनके खाते में डाली जायेगी  
[3]अन्त्योदय मेलों के माध्यम से सरकार गरीबों के दरवाजे जायेगी [इस हेतु 15 करोड़ निर्धारित]
[4]बढती हुई जनसंख्या के अनुरूप पुलिस बल बढाने पर जोर,
[5]अनुसूचित जाती-जनजाति के छात्रों की छात्रवृति महंगाई दर के हिसाब  से बढती जायेगी,
[6]नक्सलवाद को हटाने के विशेष प्रयत्न  किये जायेंगे 
[7]इस बार बेटों को भी सायकिल दी जायेगी और गणवेश के साथ सायकिल राशि नकद अभि भावकों को दे दी जायेगी 
                          प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की साथ ही कर्ज ली गई राशि को विकास के कार्यों पर खर्च की बात कही केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश की प्रशंसा करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा की बावजूद कभी- कभी हमें अपना अधिकार नहीं मिलता, आंकड़े सदन में प्रस्तुत करते हुए मुख्य मंत्री ने प्रदेश के लगातार उन्नति की ओर अग्रसर होने की  बात दोहराते हुए कहा की आज हम विकसित राजों की श्रेणी में आ खड़े हुए हें ...हमारे पारित संकल्प ही हमारा रोड मेप है.  

 

कोई टिप्पणी नहीं: